दिवाली के मौके पर मध्यप्रदेश के इंदौर के नजदीक गौतमपुरा में परंपरागत हिंगोट युद्ध खेला गया। कई वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में इस बार भी कई लोगों ने हिस्सा लिया। आईये आपको दिखाते हैं कि किस तरह से हिंगोट के युद्ध में दो टीमें एक दूसरे पर बामों की बरसात करती है। और लोग इसका आनंद लेते हैं।